मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बदल जाएगी महिलाओं की तकदीर: पिंकी देवी
पेज 4 लीड के साथ:::::::::ऑनलाइन या ऑफलाइन करें आवेदन, परिवार की एक महिला को रोजगार के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपये

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर निगम कार्यालय परिसर में रविवार को मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता देवी व नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने प्रचार-सह-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ नगर निगम के सभी 45 वार्डों में जाएगा। साथ ही, महिलाओं को जागरूक करेगी। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण को सबसे अधिक बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में पहचान बनायी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को चालू कर उन्होंने समाज को नयी दिशा दी है।
समाज व देश का विकास तभी होगा जब महिलाएं भी शैक्षणिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। इस योजना से महिलाओं के साथ ही समाज की भी तकदीर बदल जाएगी। मुख्य पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को निगम क्षेत्र के हर वार्ड में जाकर पार्षदों व गणमान्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के हर महिलाओं को इस योजना के बारे में बताएंगे व आवेदन देने के लिए प्रेरित करेंगी। ताकि रोजगार के लिए सरकार की ओर प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये मिले। महिलाओं के द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद दो लाख रुपये तक अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिले। नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि आवेदन बिल्कुल नि:शुल्क होगा। नगर निगम कार्यालय में एक काउण्टर लगाया गया है। निगम क्षेत्र के महिलाओं को समूह से जुड़ने में कोई परेशानी न हो इसके लिए एक काउण्टर पर कर्मियों को तैनात किया गया है। वे आवेदन भरने से लेकर जमा कराने में सहयोग करेंगे। ऑफलाइन आवेदन लेने के बाद उसे ऑनलाइन किया जाएगा। लाभ लेने के लिए महिलाओं को जीविका समूह का बनना होगा सदस्य नगर मिशन प्रबंधक सुमित सिन्हा ने कहा कि 18 से 60 वर्ष तक की एक विवाहित महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना होगा। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर देना पर्याप्त है। महिलाओं को राहत देते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कोई भी महिला 10-12 महिलाओं का समूह बनाकर आसानी से जीविका से जुड़ सकती हैं। मौके पर उप मुख्य पार्षद अनिता देवी, वार्ड 33 के पार्षद उमेश राय, नगर मिशन प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधकन अधिकारी सूरज कुमार और अनुराग कुमार, जेई अजीत कुमार के अलावा कर्मियों में जितेन्द्र कुमार, सीआरपी दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी रुबी देवी, कंचन कुमारी, पूनम शर्मा, प्रमिला शर्मा, प्रमिला देवी, रीना कुमारी, रीना देवी, शोभा कुमारी, सुशीला देवी, मीना देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




