MoU Signed for 31 48 Crores Development of Community Guest Houses and Health Infrastructure in Begusarai जिला प्रशासन व बरौनी रिफाइनरी के बीच 31.48 करोड़ का एमओयू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMoU Signed for 31 48 Crores Development of Community Guest Houses and Health Infrastructure in Begusarai

जिला प्रशासन व बरौनी रिफाइनरी के बीच 31.48 करोड़ का एमओयू

फोटो नंबर: 13, रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में सांसद व एमओयू की प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डीएम तुषार सिंगला, बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्यप्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 3 Oct 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन व बरौनी रिफाइनरी के बीच 31.48 करोड़ का एमओयू

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व आईओसीएल के बीच करीब 31.48 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया। जिला स्थापना दिवस पर दो अक्टूबर को रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में इस मौके पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि इसके तहत जिले में सामुदायिक अतिथि गृह, योग संस्थान व स्वास्थ्य संरचना का विकास किया जाएगा। योग संस्थान पर तीन करोड़ 34 लाख जबकि सामुदायि अतिथि गृह पर चार करोड़ 59 लाख रुपए खर्च होंगे। दोनों भवन ग्राउंड फ्लोर समेत दो मंजिले होंगे। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा में झमटिया के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह, चेरियाबरियारपुर में कावर झील के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह जबकि मटिहानी में खोरमपुर घाट के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह का निर्माण होगा।

इसके अलावा मनिअप्पा पंचायत में स्वास्थ्य संरचना के निर्माण पर सात करोड़ 69 लाख रुपए खर्च होंगे। सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले के विकास में बरौनी रिफाइनरी का महत्वूर्ण योगदान है। इसी कड़ी में बरौनी रिफाइनरी व जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया है। मौके पर बरौनी रिफाइनरी के ईडी सत्यप्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी की ओर से विकास के क्षेत्र में कार्यान्वित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डीडीसी प्रवीण कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बीजेपी नेता कुंदन भारती, सुमित सन्नी, मृत्युंजय वीरेश व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।