ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकिराए के भवन में चल रहे अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र

किराए के भवन में चल रहे अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र

खोदावंदपुर, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र किराए के निजी भवन में संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी भूमि उपलब्ध...

किराए के भवन में चल रहे अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 19 May 2022 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खोदावंदपुर, निज संवाददाता।

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र किराए के निजी भवन में संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य में गतिरोध है। विभाग के कर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधि इसके लिए भूमि की व्यवस्था करने में शिथिलता बरत रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड में कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें 104 संचालित किए जा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुल तीन आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन है जबकि विभिन्न पंचायतों के सामुदायिक भवन में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या कुल 5 है। इसके अलावा कुल दो आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं जबकि 94 आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61, मेघौल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 एवं खोदावंदपुर पंचायत के बजही गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 को अपना भवन है। दौलतपुर पंचायत के दौलतपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 10, इसी पंचायत के मोहनपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11,बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा टोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 तथा खोदावंदपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 पंचायत के सामुदायिक भवनों में चलाए जा रहे हैं। जबकि सागी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी उर्दू में चलाया जा रहा है। फफौत पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा में संचालित किया जा रहा है। इसके अलावे अन्य आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चल रहे हैं। इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि भूमि उपलब्ध होने पर निजी भवनों में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण करवाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए जरूरी भूमि की व्यवस्था करने में सहयोग की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें