परिवार नियोजन के लिए कारगर है अंतरा इंजेक्शन: चिकित्सा अधिकारी
फोटो नं.07,गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को अंतरा इंजेक्शन का पहला डोज देते स्वास्थ्य कर्मी।

गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के दौरान सोमवार को गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को पारंपरिक भ्रांतियों और परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों के विषय में जागरूक किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.नेहाल फारूक ने बताया कि “अंतरा इंजेक्शन” को एक कारगर परिवार नियोजन उपाय के रूप में अपनाया है। उन्होंने बताया कि यह इंजेक्शन तीन महीने तक गर्भधारण से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही, महिलाओं के स्वास्थ्य पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं डालता है। वहीं, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को 43 लाभार्थियों को अंतरा का पहला डोज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




