ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबेगूसराय में राजदका बिहार बंद का मिलाजुला असर

बेगूसराय में राजदका बिहार बंद का मिलाजुला असर

नई बालू-गिट्टी नीति के विरोध में राजद का बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा। एनएच समेत अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, वहीं बाजार खुले रहे। हालांकि बाजारों में भी आवाजाही कम ही...

बेगूसराय में राजदका बिहार बंद का मिलाजुला असर
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 21 Dec 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नई बालू-गिट्टी नीति के विरोध में राजद का बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा। एनएच समेत अन्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, वहीं बाजार खुले रहे। हालांकि बाजारों में भी आवाजाही कम ही रही। व्यवसाई किसी अनहोनी की डर से आधा शटर खोल कर व्यापार करते देखे गए। सबसे जाएदा असर राष्ट्रीय राजमार्गों पर रहा। पूरे जिले में कार्यकर्ताओं ने रणनीति के तहत सड़कों को अवरुद्ध कर आवाजाही को रोक दी। सभी प्रखंडों की महत्वपूर्ण सड़कों को प्रखंड अध्यक्षों ने जाम रखा।

जिलाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार यादव व राजद महानगर अध्यक्ष बाल्मीकि महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतरकर बेगूसराय बस स्टैंड के नजदीक एनएच 31 को जाम कर दिया। एनएच के बीचोंबीच बैठ सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। वहीं 10 बजे बाजार खुलते ही घूम-घूमकर दुकानें बंद करायीं।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नई खनन नीति के कारण बालू का मूल्य सोने के समान हो गया है। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि गरीबों के घर के चूल्हे बुझ चुके हैं।

पावर हाउस चौक पर बंदी का नेतृत्व मुन्ना महतो, हर-हर महादेव चौक पर जिला युवाध्यक्ष मोहित यादव, सुशील नगर में सुधीर यादव, राजद के वरीय नेता अमित कुमार कर रहे थे। साहेबपुर कमाल में प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद यादव, बलिया में रामविलास यादव, चकिया में अजय यादव, जीरो माइल में मो. नौशाद खोदावंदपुर सागी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर त्रिवेणी महतो, मो. सैफी, चेरिया बरियारपुर ब्रह्मदेव यादव, रामसखा महतो, छौड़ाही में मो. रईस, कंकौल में सुरेंद्र यादव, रंजीत यादव, मंझौल में रामकृपाल पटेल, भगवानपुर में दिनेश चौरसिया, मंसूरचक में मो. नसीम, बछवाड़ा में विशुनदेव सहनी, धर्मेंद्र राय, बखरी में सुरेश यादव, गढ़पुरा में नंदलाल महतो, नाव कोठी में जनार्दन यादव, डंडारी में मुन्ना प्रसाद सिंह, बलिया नगर परिषद में जयशंकर रस्तोगी ने बिहार बंद का नेतृत्व किया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने घंटों सड़क यातायात को जाम रखा।

नैतिकता के आधार पर नीतीश दें इस्तीफा : मोहित यादव

बेगूसराय। निज संवाददाता

वर्तमान सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। रोज सैकड़ों हत्या, लूट, बलात्कार और हत्या हो रही हंै। जबकि बिहार सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोयी हुई है। नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ये बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहीं।

बंदी में ये भी उतरे सड़क पर :

विजय पासवान, अजय चंद्रवंशी, रामभूषण सिंह, सुधीर सिंह, आशोक पासवान, विनय गुप्ता, महेश गुप्ता, सूर्य नारायण सिंह, देवेंद्र यादव, चित्तरंजन पोदार, महादेव साव, अमर यदुवंशी, त्रिभुवन महतो, कौशल ठाकुर, रामानुज यादव, अमर कुमार, पवन गांधी, ईश्वर रजक, मुखी भगत, धनिक लाल दास, मुन्ना कुमार, कामदेव यादव, पिंटू कुमार, नरेश साव, रामबदन यादव, रामानंद सिंह, पवन सिंह, वीरेंद्र यादव, शम्भू महतो, रामसेवक सिंह, प्रभु यादव, संजय यादव, अमित यादव, विजय यादव, गौतम दास, मो. कासिम, मो. इम्तियाज, गोपाल सिंह,राजा यादव, सुनील यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

बंदी कार्यक्रम में करण कुमार, डॉ. संजीव यादव, अरविंद यादव, संजय पोद्दार, बबलू यादव, मकबूल आलम, अरविंद यादव, मो. अल्लामा इकबाल, किशोर महतो, कैलाश यादव, रंजीत महतो, सुलो यादव, अरविंद महतो, विशाल सोनी, विजय महतो, नरेश यादव, सकलदेव महतो, मिट्ठू रजक, चंद्रदेव महतो, संतोष पोद्दार, राकेश कुमार, विमलेंद्र कुमार, अरविंद यादव, गौतम दास, हरिनंदन कुमार सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें