ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायप्रवासी मजदूरों को मिलेगा पांच किलो खाद्यान्न व एक हजार नकद

प्रवासी मजदूरों को मिलेगा पांच किलो खाद्यान्न व एक हजार नकद

प्रशासन का सारा ध्यान विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को सुविधा पहुंचाने पर लगी हुई है। इन प्रवासियों को भी अनाज और राहत की राशि मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर...

प्रवासी मजदूरों को मिलेगा पांच किलो खाद्यान्न व एक हजार नकद
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 27 May 2020 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन का सारा ध्यान विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को सुविधा पहुंचाने पर लगी हुई है। इन प्रवासियों को भी अनाज और राहत की राशि मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एडिशनल एसडीओ एमडी शहजाद अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत योजनांतर्गत प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए आपूर्ति कार्यालय द्वारा डीलरों को सूची उपलब्ध कराई गई। डीलरों को निर्देश दिया गया की सूची में वैसे नामों को चिन्हित कर लेना है जिन्हें पूर्व से राशन कार्ड बना हुआ है। उनको सिर्फ एक हजार की राशि ही मिलेगी। जबकि वैसे प्रवासी जिन्हें राशन कार्ड अब तक उपलब्ध नहीं है उन्हें प्रमुखता के साथ पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायतों के एक डीलर को चयनित किया गया । गढ़पुरा में डीलर रामअशीष सिंह, कोरैय में दिनेश राम, दुनही में रामनरेश सिंह, कोरियामा में लक्ष्मी यादव, कुम्हारसो में अंजना प्रसाद, सोनमा में सविता देवी, मौजी हरिसिंह में रामविलास महतो, रजौड़ में चंद्रशेखर यादव और मालीपुर में उमेश शंकर पाठक प्रवासियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ जिन प्रवासियों को बैंक पासबुक नहीं है उन्हें तत्काल डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट के अंतर्गत खाता खुलाने का निर्देश दिया गया है। पंचायतों में यह सुविधा शाखा डाकघर में मौजूद है। मौके पर बीडीओ संजीत कुमार, सीओ सह आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें