वॉलीबॉल: बारो की टीम ने अमरपुर को हरा ट्रॉफी पर किया कब्जा
सिमरिया के दिनकर पुस्तकालय के बैनर तले मेहीलाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रेलवे अधिकारी एम शिवकुमार प्रसाद ने किया। फाइनल में बारो की टीम ने अमरपुर की टीम को...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के बैनर तले मेंहीलाल सिंह स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय कृत मध्य विद्यालय सिमरिया में हुआ। स्मृतिशेष मेंहीलाल सिंह की 55वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हाजीपुर जोन के पीसीसी एम शिवकुमार प्रसाद ने किया। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में अमरपुर की टीम ने सिमरिया-एक को 2-1 से और बारो की टीम ने सिमरिया-बी को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में बारो की टीम कड़ा संघर्ष करते हुए अमरपुर की टीम को 2-1 से हराकर विजेता घोषित हुई। टूर्नामेंट के बाद उपविजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, वार्ड सदस्य दिनेश सिंह आदि ने सम्मानित किया। उपविजेता अमरपुर की टीम के कप्तान शनित कुमार को अवकाश प्राप्त शिक्षक विजय कुमार चौधरी और विजेता टीम बारो के कप्तान विक्रम कुमार को अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने ट्राफी प्रदान किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में आशुतोष कुमार, उदघोषक के रूप में सुजीत पाठक व स्कोरर के रूप में गुलशन कुमार ने योगदान दिया। मौके पर राजेंद्र राय नेताजी, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि केशव कुमार सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, बबलू कुमार, शिक्षक रामानुज राय, दुर्गेश कुमार, प्रमोद सिंह, अजीत कुमार, सोनू कुमार, हरदेव महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।