ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसराय24 करोड़ से चकाचक बनेगी मेघौल-गढ़पुरा सड़क

24 करोड़ से चकाचक बनेगी मेघौल-गढ़पुरा सड़क

खोदावंदपुर। श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल चौक से कुम्भी, नारायनपीपर होते हुए गढ़पुरा तक जाने वाली मुख्य सड़क को चकाचक बनाया जाएगा। लगभग 17 किलोमीटर लंबी इस जर्जर सड़क का 24 करोड़ रुपए की...

24 करोड़ से चकाचक बनेगी मेघौल-गढ़पुरा सड़क
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 01 Sep 2020 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल चौक से कुम्भी, नारायनपीपर होते हुए गढ़पुरा तक जाने वाली मुख्य सड़क को चकाचक बनाया जाएगा। लगभग 17 किलोमीटर लंबी इस जर्जर सड़क का 24 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस कार्य के लिए विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक मंजू वर्मा ने दी है। विदित हो कि इस जर्जर पथ के जीर्णोद्धार की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। इस पथ के चकाचक बन जाने से मेघौल, मलमल्ला, कुम्भी, मसुराज, योगीडीह, सिरसी, पनसल्ला, नारायनपीपर, परोरा, एकम्बा, बड़ी जाना आदि गांवों के लोगों को गढ़पुरा बाजार जाने में सहूलियत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें