
दो दिनों में लंबित एकरारनामा नहीं करने वाले संवेदकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
संक्षेप: फोटो-10, नगर निगम के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में मौजूद संवेदक।... समीक्षा के क्रम में उपस्थित संवेदको को सभी लंबित एकरारनामा को गुरुवार तक निश्चित रूप से कर लेने का नि
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय के सभागार में मंगलवार को संवेदकों के साथ बैठक हुई। इसमें नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वित योजना कार्य की समीक्षा की गयी। इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने की। समीक्षा के क्रम में उपस्थित संवेदको को सभी लंबित एकरारनामा को गुरुवार तक निश्चित रूप से कर लेने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वैसे संवेदक जो निर्धारित समयावधि तक एकरारनामा नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। साथ ही निर्माण कार्य के क्रम में सुरक्षा मानकों के अनुरूप बैरिकेटिंग कराकर कार्य कराने का निदेश दिया गया।

नगर आयुक्त के द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि निर्माण कार्य के क्रम में स्लोप को ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण कराया जाय। साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन के निमित्त कार्य स्थल पर अविलम्ब योजना कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित हो। बैठक में सहायक अभियंता कुमार सौरभ, संवेदक ऋतुराज गौतम, मुकेश कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, अभिमन्यु कुमार, श्यामकिशोर चौधरी, केशव भारद्वाज, सुमित सिंह, चंदन सिंह, रंधीर कुमार, रंजीत कुमार, अरविन्द कुमार, बिट्टू कुमार चौधरी, प्रिंस कुमार, नितेश चौधरी, संगम कुमार, ललन कुमार, संजीव कुमार सहित कई अन्य संवेदक उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




