ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशव दाह गृह अविलंब चालू करवाए जिला प्रशासन

शव दाह गृह अविलंब चालू करवाए जिला प्रशासन

विधायक ने डीएम को लिखा पत्र हूलियत बीहट। निज संवाददाता सिमरिया घाट स्थित बंद पड़े विद्युत शव दाह व लकड़ी शवदाह गृह को चालू...

शव दाह गृह अविलंब चालू करवाए जिला प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 25 May 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। निज संवाददाता

सिमरिया घाट स्थित बंद पड़े विद्युत शव दाह व लकड़ी शवदाह गृह को चालू कराने की मांग तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने जिलाधिकारी से की है। सिमरिया घाट में वर्षों से बंद पड़े विद्युत तथा लकड़ी शवदाह गृह के मामले में डीएम को लिखे पत्र विधायक ने पर्यावरण संरक्षण व लोगों की सहूलियत के लिए शवदाह गृह को चालू करना जरूरी बताया है।

विदित हो कि सिक्स लेन पुल के एप्रोच पथ के लिए सिमरिया घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह को पिछले वर्ष ही तोड़ कर हटा दिया गया है। वहीं गंगा किनारे स्थित लकड़ी शवदाह गृह (मुक्तिधाम) भी जीर्ण-शीर्ण हालत में है। गंगा प्रदूषण मुक्ति परियोजना के तहत विश्वास बोर्ड के द्वारा 90 के दशक में सिमरिया घाट में विद्युत शवदाह गृह तथा वर्ष 2008 में लकड़ी शवदाह गृह बनाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें