ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबीहट के फुटकर दुकानदारों के बीच मास्क व सेनिटाइजर बांटा

बीहट के फुटकर दुकानदारों के बीच मास्क व सेनिटाइजर बांटा

बीहट। स्थानीय युवाओं ने बीहट बाजार में फुटकर दुकानदारों, रिक्शा व ठेलाचालकों तथा बिना मास्क के बाजार आये लोगों के बीच मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया। युवाओं ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस...

बीहट के फुटकर दुकानदारों के बीच मास्क व सेनिटाइजर बांटा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 12 May 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। स्थानीय युवाओं ने बीहट बाजार में फुटकर दुकानदारों, रिक्शा व ठेलाचालकों तथा बिना मास्क के बाजार आये लोगों के बीच मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया। युवाओं ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। लोगों से आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। छात्र नेता रामकृष्ण तथा एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बरौनी के अंचलाधिकारी सुजीत सुमन, प्रवीण वत्स समेत अन्य युवाओं ने जरूरतमंद के बीच मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण करने के लिए सामग्री उपलब्ध करायी। सोमवार को सीओ ने भी बीहट बाजार में लोगों के बीच मास्क तथा सेनिटइजर का वितरण किया था। छात्र नेता सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कु मार, सुनीन नयन आदि मौजूद थे।(नि.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें