
सिमरिया धाम: गोलीबारी के विरोध में बंद रहा बाजार
संक्षेप: प्रादेशिक:::::::स्थल सिमरिया धाम में गुरुवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकानों में स्टाफ के साथ मारपीट की तथा आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना के विरोध में सिमरिया धाम बाजार...
सिमरिया धाम (बेगूसराय), एक संवाददाता। मिथिलांचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिमरिया धाम में गुरुवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकानों में स्टाफ के साथ मारपीट की तथा आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना के विरोध में सिमरिया धाम बाजार स्थित करीब दो सौ दुकानें लगभग पांच घंटे तक बंद रहीं। इससे सिमरिया धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानियों से जूझना पड़ा। वहीं, दुकानदारों ने सिमरिया धाम में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। गोलीबारी की इस घटना में दो वर्षीय बच्चा व होटल का एक स्टाफ बाल-बाल बच गया। पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि बदमाशों के द्वारा उनके खाता में रंगदारी की रकम भेजने की मांग की जाती है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच-पड़ताल की। घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए जिनमें से एक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने एक-एक कर चार होटलों व दुकानों में धावा बोल स्टाफ के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की। दुकानदारों व स्टाफ के साथ मारपीट कर बॉस से मिलने का आदेश दिया। बदमाशों ने कहा कि तुमलोग टैक्स नहीं देते हो, मालिक को कहो-बॉस से मिलने, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बदमाशों का उत्पात देख दुकानदार जब एकजुट हुए तो तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए बगैर नंबर की बाइक से भाग निकले। इधर, सदर डीएसपी-दो पंकज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन जगह पर फायरिंग की है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आवेदन के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही सिमरिया धाम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




