ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायरोमांचक मुकाबले में मंझौल आरसीएस कॉलेज टीम बनी विजेता

रोमांचक मुकाबले में मंझौल आरसीएस कॉलेज टीम बनी विजेता

सुपर लीग मुकाबले में मंझौल आरसीएस कॉलेज की टीम ने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, आरसीएसएस कॉलेज...

रोमांचक मुकाबले में मंझौल आरसीएस कॉलेज टीम बनी विजेता
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 01 Dec 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मंझौल। एक संवाददाता

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2021-22 के तीसरे व समापन के दिन पुरूष वर्ग के सुपर लीग मुकाबले में मंझौल आरसीएस कॉलेज की टीम ने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, आरसीएसएस कॉलेज बीहट, आरबीएस कॉलेज तेयाय की टीम को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। लीग मैच में आरबीएस कॉलेज तेयाय की टीम ने एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय व आरसीएसएस कालेज बीहट को पराजित करते हुए उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मिथिला विश्वविद्यालय महिला वर्ग वालीबॉल टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 29 खिलाड़ियों ने विभिन्न कॉलेजों से भाग लिया। इसमें से प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन किया गया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। निर्णायक की भूमिका में राजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार व दिलीप कुमार शामिल थे। खेल समाप्त होने पर पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता की व्यवस्था में शामिल बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रेफरी व उद्घोष को कैप्टन व टीम मैनेजर तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कॉलेजों के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर प्रो. नवीन कुमार सिंह, प्रो. वंदना कुमारी, प्रो.रामनंदन सिंह, प्रो. विजय मल बैठा, प्रो. विजय कुमार पासवान, प्रो. रविकांत आनंद, प्रो. ऋषिकेश कुमार, वॉलीबॉल कोच दिवाकर भारती, कॉलेज कर्मी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें