ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायधार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने के 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार

धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने के 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार

पेज तीन... अमित कुमार। बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर के समीप धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने...

धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने के 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 Sep 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर के समीप धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त करने के 48 घंटे के अंदर जिले की पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. जावेद को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के नूरपुर गांव से रविवार की रात हुई है। वह अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। पुलिस हत्थे चढ़ा आरोपी सदर प्रखंड की लाखो पंचायत के खातोपुर वार्ड-दो निवासी मो. निजाम उर्फ बूढा का पुत्र है। इसके साथ ही लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर के समीप 22 सितंबर की रात मंदिर के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त मामले का पटाक्षेप हो गया। साथ ही एनएच-31 पर जाम कर वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ मामले में 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह दावा एसपी योगेन्द्र कुमार ने किया है। वे अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेसवार्ता कर मुख्य आरोपित के गिरफ्तार होने की जानकारी दे रहे थे।

पुलिस के समक्ष मुख्य आरोपित ने शिवलिंग तोड़ने के मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए कई चौंकाने वाले राज बताये हैं। आरोपित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस इस मामले को गंभीरतापूर्वक जांच में जुट गयी है। एसपी ने माना कि यह जिले की पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त में जावेद के अलावा और कौन-कौन लोग या साजिश शामिल में थे पर एसपी ने कहा कि जावेद से गहराई से पूछताछ में मिले इनपुट पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का किया गया था गठन

एसपी ने बताया कि 22 सितंबर की रात लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप शिव मंदिर की शिवलिंग का एक भाग क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। स्थानीय लोगों से पूछताछ व जांच के दौरान मंदिर की शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी की पहचान की गईा। उसके बाद मुख्य आरोपी के घर पर पुलिस छापेमारी हुई तो वह घर से फरार पाया गया। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय डीएसपी नीशीत प्रिया, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, तेघड़ा एसडीपीओ डॉ. रविंद्र मोहन के नेतृत्व में चार विशेष टीम का गठन किया गया। प्रत्येक एसडीपीओ के अधीन चार टीमें बनाई गई। गठित टीम के द्वारा संभावित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। अंततः सदर एसडीपीओ व तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व वाली टीम के द्वारा नुरपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया गया। टीम में मुफसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, सिंघौल ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार व रतनपुर ओपी अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार सिंह व जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े