एमआरजेडी कॉलेज को मिली वाटर कूलिंग मशीन
बेगूसराय के हंत राम जीवन दास महाविद्यालय में लायंस क्लब ने एक वाटर कूलिंग मशीन का दान दिया। इसका उद्घाटन अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। प्राचार्य...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। हंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय की ओर से वाटर कूलिंग मशीन दी गई। इसका उद्घाटन लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय की अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय की ओर से महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित ने कहा कि जल के बिना ना तो हमारा अस्तित्व संभव है और ना ही कोई जीवन धारी जीवित रह सकता है। इसके अलावा जल हमें स्वच्छता, समृद्धि और विकास की ओर अग्रसर करता है।
लाइंस क्लब ऑफ बेगूसराय के डॉ संजीव अग्रवाल, अंकुर गोयल, पवन मस्कारा, प्रेम प्रकाश रूंगटा एवं संजीव मस्कारा की मौजूद थे। महाविद्यालय के शिक्षकों में प्रो. नवल किशोर झा, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. भोला सिंह, डॉ. नसरीन बानो, प्रो. श्याम किशोर रंजन , प्रो. रामाज्ञा सिंह, हिमांशु कुमार, सुमन कुमार, सौरभ कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में सिद्धांत, लक्ष्मी , रौनक सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।