कुष्ठ रोगियों की खोज शुरू, पहले दिन सात चिह्नित
नावकोठी में सोमवार से कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत हुई है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। 93 हाउस टू हाउस टीमों ने 1975 घरों का भ्रमण कर 7 संदिग्ध व्यक्तियों को खोजा। स्वास्थ्य कर्मी शरीर पर ताम्र रंग के...

नावकोठी। पीएचसी क्षेत्राधीन सभी पंचायतों में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई। पीएमडब्ल्यू रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए 93 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। ये स्वास्थ्य कर्मी अपने पोषक क्षेत्र में माइक्रो प्लान के अनुरूप घरों का भ्रमण कर शरीर पर ताम्र रंग के दाग-धब्बे वाले व्यक्ति जिसमें सूनापन आ गया है, की खोज कर पीएचसी जांच हेतु रेफर करेंगे। यहां जांच के उपरांत निदान हेतु एमडीटी की गोली उपलब्ध करायी जाएगी। प्रथम दिन 93 दल कर्मियों ने 1975 घरों का भ्रमण कर 07 संदिग्ध व्यक्तियों की खोज की।
बीसीएम उषा कुमारी आदि ने इनके कार्यों का अनुश्रवण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




