स्थानीय राजद नेत्री सुधा सिंह ने राजद को छोड़कर जदयू का दामन थामने की सहमति दी है। उन्होंने रविवार को बताया कि तेघड़ा विधान सभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से वह पार्टी के हाईकमान से नाराज हैं। कहा कि उन्होंने पटना में अनशन भी किया लेकिन तेजस्वी यादव ने जमीन से जुड़े महिला कार्यकर्ता की उपेक्षा की। पटना में आश्वासन देकर अनशन से हटाया। उन्होंने बताया कि विवाह के बाद 22 साल की उम्र से ही राजद ज्वाइन कर 26 साल तक पार्टी और जनता की सेवा की है। इस दौरान वह राजद के जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष और बीहट नगर अध्यक्ष के पद पर रहीं। इसी बीच वर्ष 1995 में निर्दलीय टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ी। उन्होंने कहा कि जदयू में महिलाओं का ज्यादा सम्मान है। इसलिए अब जदयू में जाकर नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगी।
अगली स्टोरी