
नावकोठी: जनता दरबार में तीन मामले निष्पादित
संक्षेप: अंचल क्षेत्र में भूमि विवाद के निपटारे के लिए आयोजित जनता दरबार में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। तीन पुराने मामलों का निपटारा किया गया और संबंधित पक्षों को दाखिल खारिज रद्द करने के लिए आवेदन करने...
नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में एक भी नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज नहीं किया गया। तीन पुराने मामले को निष्पादित किया गया। निष्पादित मामले में डफरपुर पंचायत के वृंदावन वार्ड संख्या 03के रामसोगारथ सिंह व राम श्रेष्ठ सिंह,विष्णुपुर पंचायत के देवपुरा के अंजली देवी व रामा सहनी तथा बगरस थान सिंह के विजय पासवान व सुनीता देवी को दाखिल खारिज रद्द करने हेतु आवेदन करने का आदेश दिया गया है। जनता दरबार में कुल 06 मामले लंबित है।छतौना

के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो ता़ती व मनोज पासवान आदि के मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी। मौके पर सीओ सूरज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अंचलकर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




