किलर शोरूम: 7000 की खरीदारी पर 1000 की दी जा रही छूट
फोटो नंबर-20,शहर के कॉलेजिएट रोड जागीर मोहल्ला स्थित किलर का एक्सक्लूसिव शोरूम।का एक्सक्लूसिव शोरूम में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर ब्रांड के कपड़ों की खरीदारी पर ढेर सारा प्रमोशनका...

बेगूसराय। शहर के कॉलेजिएट रोड जागीर मोहल्ला स्थित किलर का एक्सक्लूसिव शोरूम में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर ब्रांड के कपड़ों की खरीदारी पर ढेर सारा प्रमोशनल उपहार व भारी छूट का ग्राहकों दी जा रही है। प्रो.संजय हिसारिया व नितेश सिघानिया ने बताया कि 11 हजार रुपए की खरीदारी पर 2 हजार का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 7 हजार खरीदारी पर एक हजार रुपए व 5 हजार की खरीदारी पर 500 रुपए की भारी छूट ग्राहकों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक से बढ़कर एक डिजाइन में केजुअल शर्ट, कॉटन पेंट, डेनिम आदि प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा कई तरह के ब्लेजर्स भी यहां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दूसरा ब्रांच किलर शो रूम बखरी बाजार व केलॉंज शोरूम व शहर के काली स्थान द बॉम्बे फैशन में भी एक बढ़कर एक ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध हैं।
मान्यवर शोरूम में किफायती दामों में कुर्तों का भरपूर रेंज उपलब्ध
बेगूसराय। शहर के हरहर महादेव चौक स्थित मान्यवर के एक्सक्लूसिव शोरूम में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर तरह-तरह के रंगीन डिजाइनर कुर्तों का अनोखा कलेक्शन की भरमार है। प्रो.संजय हिसारिया व नितेश सिघानियां ने बताया कि हमारे शोरूम में किफायती दामों में कपड़े उपलब्ध हैं। वहीं शहर के काली स्थान रोड स्थित दूसरा यूनिट द बॉम्बे फैशन में सभी मान्यवर की सामग्रियां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि शहर का इकलौत शोरूम मान्यवर है जहां आपको सिर्फ ब्रांडेड कपड़े मिलेंगे। दूसरे शोरूम में ऐसी सुविधा नहीं मिलेगी। ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए हमने एक से बढ़कर कपड़ों का भरपूर रेंज उपलब्ध कराया है, जिसकी खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रोज शोरूम में उमड़ रही है।
