खरीफ फसल को लेकर हुई किसान गोष्ठी
साहेबपुरकमाल में सोमवार को कृषि विभाग और आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ फसल पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने किसानों को सोयाबीन उत्पादन और जैविक खेती के आधुनिक तरीकों की जानकारी...

साहेबपुरकमाल। कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सादपुर पूर्वी पंचायत में खरीफ फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ फसलों की आधुनिक तरीके से खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशेष रूप सोयाबीन उत्पादन को लेकर तकनीकी जानकारी दी गयी। साथ ही जैविक, परंपरागत खेती के साथ ही बीज उपचार के तरीके भी बताये गये। मौके पर परियोजना निदेशक अजीत कुमार, तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार, कृषि समन्वयक मारुति कुमार, किसान सलाहकार साजन कुमार, किसान नारायण यादव, दुलीचंद यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




