अल्पसंख्यकों के लिए मुख्यमंत्री ने किए कई काम
बलिया में रविवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष मो. सरफराज आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में कई पार्टी नेता...

बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां स्थित फूल चौक के समीप रविवार को प्रखंडस्तरीय जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. सरफराज आलम ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिये अनगिनत काम किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये किये गये कार्यों को गिनाते हुये लोगों को विस्तार से जानकारी दी। विधानसभा प्रभारी पवन कुमार, पार्टी नेता ब्रजकिशोर मेहता, मो. अब्दुल्ला, फातमा खातून, नगर अध्यक्ष मो शाहिद, मो. ऐनुलहक राईन, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, अस्मत खातुन, मनोज दास आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य किया है। मौके पर मो. संजूर आलम, मो. शमीम रहमानी, हिफ्जुर रहमान, इकबाल रसूल, मो. सैयद, मो. असलम, मो. अमजद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।