नीतीश के राज अल्पसंख्यकों को भय की जरूरत नहीं
साहेबपुरकमाल के कुरहा गांव में जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक हुई। बैठक में अल्पसंख्यकों में पार्टी के विस्तार और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में...

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। साहेबपुरकमाल पूरब पंचायत के कुरहा गांव स्थित अल्पसंख्यक मुहल्ले में रविवार को जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में अल्पसंख्यकों में पार्टी के विस्तार सहित पंचायत में बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा हुई। जदयू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह व विधानसभा प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में अल्पसंख्यकों को भय की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश के रहते बिहार के सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती है। कार्यक्रम को जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव फातमा खातून, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, मुकेश तांती, मो. बेलाल, सैयद इमरान अली, मो. शाहजहां आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मो. ताजउद्दीन व संचालन प्रखंड अध्यक्ष शंभूशरण कर्मशील ने की। मौके पर अशरफ अली, बबलू राइन, महेन्द्र साह, सुबोध साह, अनस भारती, राशिद इकबाल, मो. मुख्तार, मो. मकबूल, मो. सत्तार, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।