ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमतदान के दौरान मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य

मतदान के दौरान मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य

पेज 4...क्षण के दौरान बताया कि चुनाव संबंधित सभी कामकाजों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाना होगा। मतदान के दौरान कर्मियों, अधिकारियों से लेकर सभी मतदाताओं को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का...

मतदान के दौरान मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 01 Sep 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान सभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतरी में पी वन आफिसर एवं कर्मियों को चुनाव से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डा. सुदर्शन, किशोरी साह, निरंजन कुमार, प्रशांत कुमार आदि ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि चुनाव संबंधित सभी कामकाजों में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाना होगा। मतदान के दौरान कर्मियों, अधिकारियों से लेकर सभी मतदाताओं को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। मतदान के एक दिन पहले बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की सुविधा होगी। पोलिंग स्टाफ या पैरा मेडिकल स्टाफ या आशा वर्कर के जरिए सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैंनिंग की जाएगी। यदि मतदाता के शरीर का तापमान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तय मापदंड से अधिक हुआ तो दोबारा तापमान मापा जाएगा। अधिक तापमान रहा तो ऐसे मतदाताओं को एक टोकन दिया जाएगा और उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में आने के लिए कहा जाएगा। पोलिंग अधिकारियों के सामने एक बार में एक ही मतदाता होगा। ईवीएम का बटन दबाने के लिए सभी वोटरों को दस्ताने का उपयोग करना होगा। दो मतदाताओं के बीच 6 फीट की दूरी होगी। जिसके पालन के लिए जमीन पर निशान बनाए जाएंगे। महिला, पुरुष, दिव्यांग एवं बुजुर्ग के लिए अलग - अलग कतारें होगी। सभी पोलिंग स्टेशन के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर साबुन, पानी और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पूरी मतदान प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कर्मचारी कौशलेन्द्र सिंह, शिक्षक वासुकीरंजन सिन्हा, कुंदन कुमार, परमानंद कुमार, मो. अशरफ खान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें