किशोर कुणाल के निधन पर शोकसभा
बिहार के आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन हृदयाघात से हुआ। गायत्री मंदिर परिवार ने उनके सम्मान में शोकसभा का आयोजन किया। धर्मदेव झा ने बताया कि किशोर कुणाल का सामाजिक और राजनीतिक योगदान...

गढ़पुरा। बिहार के आईपीएस अधिकारी सह पटना महावीर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल के निधन हृदयाघात से हो गया था। इसको लेकर गायत्री मंदिर परिवार गढ़पुरा की ओर से सुशील सिंघानिया की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। धर्मदेव झा ने कहा कि किशोर कुणाल का सामाजिक, राजनीतिक में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने गरीबों के लिए महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान आदि का संचालन किया। महावीर मंदिर पटना को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर पहुंचाया। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर रमेश महतो, डोमन महतो, रामचंद्र महतो, रामपुकार पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।