ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायइंटरमीडिट परीक्षा: पिछले साल की अपेक्षा इस बार 2848 परीक्षार्थी घटे

इंटरमीडिट परीक्षा: पिछले साल की अपेक्षा इस बार 2848 परीक्षार्थी घटे

युवा लीड....परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालन के लिए जिलेभर में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं पिछले साल 2021 में...

इंटरमीडिट परीक्षा: पिछले साल की अपेक्षा इस बार 2848 परीक्षार्थी घटे
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 28 Oct 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 की परीक्षा में इस बार कुल 39725 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से छात्र 19671 व छात्राएं 20054 शामिल हैं। परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालन के लिए जिलेभर में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं पिछले साल 2021 में 42573 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस तरह से पिछले साल की तुलना में इस बार 2848 बच्चों की कमी आने पर शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है।

डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला मुख्यालय स्तर के साथ अनुमंडल स्तर पर किया गया है। छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय तो छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल में बनाया गया है। किसी भी दो विद्यालयों का परस्पर संबंद्धता अर्थात परीक्षा केंद्र वाले शिक्षण संस्थान ए को परीक्षा केंद्र बी में टैग किया गया है तो बी शिक्षण संस्थान की टैगिंग ए के साथ नहीं किया गया है। वर्ष 2021 में जिस परीक्षा केंद्र से विद्यालय को संबंद्ध किया गया था उसकी इसबार पुनरावृति नहीं की गयी है। कोविड को देखते हुए प्रत्येक बैंच पर दो परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे।

छात्राओं के लिए 22 तो छात्र के लिए 14 परीक्षा केंद्र

बेगूसराय-20, तेघड़ा-पांच, बलिया-चार, मंझौल-चार व बखरी में तीन। छात्राओं के लिए 22 तो छात्र के 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

ये बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

जीडी कॉलेज एक, एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कॉलेज, बीपी प्लस टू स्कूल, एमआरजेडी इंटर कॉलेज, ओमर गर्ल्स हाई स्कूल, जेके हाई स्कूल, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली, आरके एलएचएस मटिहानी, एमएस सुशीलनगर, हाई स्कूल रजौरा, बीएसएस प्लस टू हरपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, बीएसएस कॉलेजिएट, एमजी बीहट बरौनी, आरसीएस कॉलेज बीहट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भर्रा, वैदेही वल्लभ बालिका प्लस स्कूल बीहट, बीएन कन्या कॉलेज बरौनी, आरकेसी उच्च विद्यालय फुलबड़िया, एसवीआर हाईस्कूल तेघड़ा, ओमर हाई स्कूल तेघड़ा, जेके प्लस टू बरौनी, आरसीएस कॉलेज मंझौल, जयमंगला हाई स्कूल मंझौल, गर्ल्स हाईस्कूल मंझौल, एमएस कॉलेज मंझौल, जीडीआर हाई स्कूल बड़ी बलिया, पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर, एसएएस हाई स्कूल बलिया, हाई स्कूल सदानंदपुर, एसएलएन हाई स्कूल सकरपुरा, उत्क्रमित मिडिल स्कूल बखरी व एमबीडी कॉलेज रामपुर बखरी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें