ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसोशल डिस्टेंस बनाने की पहल की हो रही प्रशंसा

सोशल डिस्टेंस बनाने की पहल की हो रही प्रशंसा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस नियम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अनोखा पहल शुरू किया है। दुकानदारों के इस तरकीब को लोग सराहनीय कदम बता रहे...

सोशल डिस्टेंस बनाने की पहल की हो रही प्रशंसा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 27 Mar 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंस नियम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अनोखा पहल शुरू किया है। दुकानदारों के इस तरकीब को लोग सराहनीय कदम बता रहे हैं। तेघड़ा बाजार के कई दुकानदारों ने जहां अपनी दुकानों के आगे रस्सी से घेर कर दुकान चला रहे हैं वहीं कुछ दुकानदारों ने एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लोगोंको दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें लोगों से बचाव भी करनाहै और लोगों को जरूरत की सामान भी उपलब्ध करवाना है। ऐसी स्थिति में दूरी बनाना जरूरी है। किरान दुकानदार पवन अग्रवाल ने बताया कि मोबाईल पर दूसरे जगहों से आए मैसेजों में इस तरह के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस नियम का पालन करते देख। इससे पही प्रेरित होकर उन्होने ऐसा किया है। दुकानदार के इस पहल से उपभोक्ताओं में भी प्रसन्नता है जबकि प्रशासन भी इस कदम की सराहना कर रहे हैं। नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि यह एक कारगर तरीका है। यह तरीका दूसरे स्थानों पर भी अपनाए जाने चाहिए। इसके साथ ही दुकानदारों ने हाथ में ग्लब्स और मास्क लगाकर अपने कर्मियों को सेनेटाईज कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। दुकानदार अजित कुमार ने बताया कि दिन में छह से आठ बार अपने कर्मियों व स्वयं का हाथ धोकर साफ रखने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें