ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायव्यवसायियों को दी गई वाणिज्यिक न्याय की जानकारी

व्यवसायियों को दी गई वाणिज्यिक न्याय की जानकारी

बेगूसराय। नगर संवाददाता वं मध्यस्थता के माध्यम से कैसे एक निश्चित समयावधि में प्राधिकार के माध्यम से सुलझाया जा सकता है, इसकी...

व्यवसायियों को दी गई वाणिज्यिक न्याय की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 26 Jul 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। नगर संवाददाता

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को अग्रसेन धर्मशाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की मुख्य विषय वस्तु वाणिज्यिक न्यायालय (पूर्व सांस्थानिक मध्यस्थता व समझौता नियम 2018) से व्यावसायिक वर्ग को परिचित कराना था। प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता रंजन कुमार ने व्यवसाय संबंधित अपने मतभेदों को पूर्व समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से कैसे एक निश्चित समयावधि में प्राधिकार के माध्यम से सुलझाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने चेक बाउंस जैसी समस्याओं के निराकरण में इस कानून और संबंधित प्राधिकार को अत्यंत आवश्यक तथा लाभकारी बताया। प्राधिकार के शिविर वक्ता विवेक सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई कि अत्यंत कम शुल्क या नि:शुल्क तथा न्यूनतम परेशानी में संबंधित प्राधिकार अत्यंत उपयोगी एवं सक्षम माध्यम है। अधिवक्ता स्वीटी कुमारी ने इस तरह के शिविर को व्यवसायियों के लिए बहुत लाभकारी बताया। अग्रवाल समाज बेगूसराय के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति इस जागरूकता अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने नए कानून के प्रति व्यावसायियों को जागरूक होने का आह्वान किया। इस शिविर में कृष्ण मोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, पवन हिसारिया, मनोज हिसारिया, राजेश हिसारिया, अमरनाथ कोटरीवाल, गणेश सोनी, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शांतनु कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें