ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकार्तिक पूर्णिमा को लेकर बरौनी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बरौनी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिमरिया घाट में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का बरौनी पहुंचने को लेकर नियमित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में जबरस्त भीड़ बनी है। इस कारण रेल प्रशासन सजग व सतर्क हो गई...

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बरौनी रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 11 Nov 2019 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिमरिया घाट में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का बरौनी पहुंचने को लेकर नियमित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में जबरस्त भीड़ बनी है। इस कारण रेल प्रशासन सजग व सतर्क हो गई है। चोरी व छिनतई को लेकर ट्रेनों में प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। मंडल के सुरक्षा अधिकारियों ने जवानों को भी खास निर्देश देते हुए कहा है कि स्टेशन पर ट्रेन रुकने के साथ ही कोच से उतरने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। इधर, स्टेशन परिसर सहित प्लेटफॉर्म, टिकट घर, रिजर्वेशन कार्यालय, पूछताछ कार्यालय आदि जगहों पर भी सादे लिवास में पुलिस के जवानों को लगाया गया है। जवानों द्वारा चोर, उचक्के, स्नैचरों व पॉकेटमारों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा में सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन परिसर में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर कैमरे की नजर से भी पैनी निगाह रखी जा सके। आरपीएफ इंस्पेक्टर बरौनी जाबेद अहमद ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस लगातार नजर बनायी हुई है। साथ ही, रेलयात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार उदघोषणा भी करायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें