ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायलाखो में टैंकलारी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

लाखो में टैंकलारी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ड्राइवर सहित तीन लोग गिरफ्तार बुधवार को लाखो ओपी की पुलिस ने भारी मात्रा में एक टैंकलारी से अवैध विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में...

लाखो में टैंकलारी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 28 Oct 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे में कहने को भले शराब बंदी है। लेकिन अवैध शराब का कारोबार जारी है। पुलिस लगातार अवैध शराब जब्त भी करती है। इसके बावजूद इस धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बुधवार को लाखो ओपी की पुलिस ने भारी मात्रा में एक टैंकलारी से अवैध विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में ड्राइवर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। खगड़िया से बेगूसराय की तरफ आ रहे एक टैंकलॉरी को पुलिस ने जब एनएच-31 पर बने चेकपोस्ट के समीप रोक जांच की तो पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित रह गए। टैंकलॉरी के भीतर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। लाखो ओपीध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान टैंकलारी से 147 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बरामद कुल शराब 1332 लीटर है। बताया कि इस मामले में पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के शंकर राय व पप्पू कुमार व मधेपुरा जिले के चौसा निवासी संतोष कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया। ओपीध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि पूर्णिया डालकोला से शराब लेकर वे लोग बेगूसराय ले जा रहे थे। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें