ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायआईआईटी छात्रों ने बढ़ाया मदद का हाथ

आईआईटी छात्रों ने बढ़ाया मदद का हाथ

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में दिल्ली से पैदल अपने घर आने की जिद्द में प्राण त्याग देने वाले रामजी महतो की तस्वीर समाज के सभी वर्गों ने देखी है। मानवता को झकझोरती इस तस्वीर से विचलित बेगूसराय के दो...

आईआईटी छात्रों ने बढ़ाया मदद का हाथ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 23 May 2020 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में दिल्ली से पैदल अपने घर आने की जिद्द में प्राण त्याग देने वाले रामजी महतो की तस्वीर समाज के सभी वर्गों ने देखी है। मानवता को झकझोरती इस तस्वीर से विचलित बेगूसराय के दो नवयुवक मनीष कुमार और प्रेम कुमार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी है। उन्होंने अपने सहकर्मी और मित्रों के सहयोग से रामजी महतो के परिजनों को जिविकोपार्जन के लिए 21 हजार रूपये की राशि मदद स्वरूप प्रदान की है। मृतक रामजी महतो का बड़ा भाई और भाभी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। घर में माता पिता के आलावा छह छोटे बच्चे हैं। सहयोग प्रदान करने पहुंचे आईआईटी के छात्र प्रेम कुमार ने बताया केवल सरकार के बदौलत समाजिक व्यवस्था में परिवर्तन नही लाया जा सकता है। सहायता करने वाले मनीष फैंककनेक्ट में मानव संसाधन प्रबंधक है, जबकि रमण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर में लोन मैनेजर है। मौके पर नगर पार्षद नीरज नवीन, डॉ रमण, गणपति कुमार, जदयू नेता प्रशान्त देव, रंजन मालाकार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें