खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चे किए जाएंगे चिह्नित
मटिहानी में हाई स्कूल में मशाल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। बीइओ अरविंद कुमार ने बताया कि लम्बी कूद और ऊंची कूद में रुचि रखने वाले बच्चों की पहचान की जाएगी। अंडर 16 और 14 के...

मटिहानी, एक संवाददाता। खेलकूद में रुचि रखने वाले मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों को चिह्नित किया जायेगा। ये बातें हाई स्कूल मटिहानी के सभागार में मशाल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आयोजित कार्यशाला में बीइओ अरविंद कुमार नें कहीं। उन्होंने कहा की लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि विधा में रूचि रखने वाले बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। प्रशिक्षण में स्कूलों के एचएम, कम्प्यूटर शिक्षक, आईसीटी लैब इंस्ट्रक्टर, शारीरिक शिक्षक आदि शामिल हुए। प्रशिक्षक मनीष कुमार, केशव कुमार, रामचंद्र कुमार रामबाबू सिंह आदि ने कहा की कहा कि अंडर 16 और 14 के बच्चों का चयन एक विधा में एक बच्चा को करना है। संकुल स्तर के बाद प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। संचालन मो. जमील अहमद ने किया। मौके पर चंद्रकांत, कंचन, पंकज कुमार, रुपम कुमारी, सुबोध कुमार सिंह, सुमंत कुमार झा, बीरेंद्र कुमार गौतम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।