ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायफसल लूट मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अनशन

फसल लूट मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अनशन

फोटो नं. 12, कैप्शन-जमीन विवाद में तिलरथ में जमीन मालिक से पूछताछ करते बरौनी थाना के...

फसल लूट मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अनशन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 13 Mar 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। निज संवाददाता

फसल लूट मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूस्वामी ने फिर से अनशन शुरू किया है। भूस्वामी तिलरथ के सुनील झा ने बताया कि तिलरथ-नींगा सड़क के किनारे स्थित उनकी निजी जमीन पर लगे फसल को राजेश ठाकुर, अरूण झा समेत अन्य ने 9 मार्च को लूट लिया था तथा जमीन पर बने कई मकानों में तोड़-फोड़ की थी। बरौनी थाना में उक्त मामले में मामला दर्ज कराने के बाबजूद बरौनी थाना पुलिस अबतक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उपर से आरोपी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैँ।श्रीझा ने बताया कि तिलरथ में उनके बाबा के नाम से करीब 24 कट्ठा जमीन खतियानी है और इसमें से उनके परिवार के लोगों ने करीब 12 कटठा जमीन तिलरथ के ही पांच लोगों के हाथ बेचा है। इधर, आरोपी किसी दूसरे व्यक्ति से जमीन खरीदने की बात कहते हुए जमीन पर जबरन कब्जा की लगातार कोशिश कर रहे हैं। धरने पर बैठे ललन झा, रंजीत झा, अहिल्या देवी, अनीता देवी, शांति देवी समेत अन्य ने बताया कि जब तक फसल लूट तथा घर के क्षतिग्रस्त करने के आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस जेल नहीं भेजती है, उनका अनशन जारी रहेगा। शनिवार को बरौनी थाना के एसआई कामेश्वर प्रसाद सिंह ने तिलरथ जाकर धरने पर बैठे लोगों से पूछताछ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें