ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसैकड़ों ग्रामीणों ने कहा-साजिश के तहत कलीमुद्दीन को फंसाया गया

सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा-साजिश के तहत कलीमुद्दीन को फंसाया गया

वीरपुर प्रखंड के मुबारकपुर फुलकारी गांव के सैकड़ों महिला-पुरूष ग्रामीण शनिवार को एसपी के यहां गुहार लगाने पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के मो. कलीमुद्दीन को साजिश के तहत किसी ने उनकी बाइक की...

सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा-साजिश के तहत कलीमुद्दीन को फंसाया गया
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 29 Feb 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

वीरपुर प्रखंड के मुबारकपुर फुलकारी गांव के सैकड़ों महिला-पुरूष ग्रामीण शनिवार को एसपी के यहां गुहार लगाने पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के मो. कलीमुद्दीन को साजिश के तहत किसी ने उनकी बाइक की डिक्की में नकली नोट, शराब की बोतलें, देसी कट्टा व तीन गोली रखकर फंसा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि कलीमुद्दीन बिल्कुल साफ -सुथरा छवि का इंसान है। लेकिन आपसी विवाद में उन्हें फंसा दिया गया। ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर इस मामले की जांच करने की मांग की। मुखिया पति जयजयराम सहनी, सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र साह, देवनंदन पासवान, उप सरपंच प्रतिनिधि मो. जियाउद्दीन, चमरू शर्मा, राजबली सहनी, ललित कुमार महतो, मो. उस्मान, मो. मुस्तफा, मो. जहांगीर, नीलम देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, किरण देवी, प्रमिला देवी, फुल कुमारी, मसूदा खातून, रोता खातून, शहजादी खातून आदि ने बताया कि उनके ही गांव के एक व्यक्ति साजिश के तहत कलीमुद्दीन को फंसा दिया है। कलीमुद्दीन की पत्नी मुन्नी खातून ने कहा कि कहा कि उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने साजिश के तहत उनके पति को फंसा दिया है। कहा उनके पति अगर दोषी होते तो पुलिस को देखने के बाद भी बाइक लेने नहीं जाते। कहा जब वह बाइक लेकर चलने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका और कहा कि इसमें गलत समान है। कहा कि पुलिस इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर सही मामले में जो दोषी है उसे सजा दें। ग्रामीणों ने कहा कि एसपी ने आश्वसान दिया है कि निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें