ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरौनी में सैकड़ों लाभुकों को दो वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन

बरौनी में सैकड़ों लाभुकों को दो वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन

पेज 3...मिल रही है पेंशन बीहट। निज संवाददाता वर्ष 2019 से ही विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों को बैंक खाता के...

बरौनी में सैकड़ों लाभुकों को दो वर्ष से नहीं मिल रही पेंशन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 12 Aug 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। निज संवाददाता

वर्ष 2019 से ही विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों को बैंक खाता के जरिये पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। बरौनी में विधवा, वृद्ध तथा नि:शक्तता के कुल 13 हजार पेंशनधारियों में 187 पेंशनधारी की पेंशन का भुगतान आधार कार्ड में त्रुटि की वजह से करीब दो वर्षों से लंबित है। वहीं, बीहट नगर परिषद क्षेत्र के कुल 4200 पेंशन लाभुकों में से 166 की पेंशन लंबित है। बरौनी की कार्यपालक सहायक तनीषा ने बताया कि सभी लाभुकों इस वर्ष जुलाई तक पेंशन का भुगतान बैंक खाता के जरिये हो चुका है। जिन लाभुकों के आधार कार्ड में त्रुटि पायी गयी है, उनकी जांच कर निराकरण किया जा रहा है। बीहट नगर परिषद के डाटा ऑपरेटर संदीप शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 से ही सभी लाभुकों को बैंक खाता के जरिये पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। बीहट नगर के पेंशन लाभुकों को भी जुलाई तक का भुगतान हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें