ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमायूस लौट रहे असहाय व अभावग्रस्त परिवार के लोग

मायूस लौट रहे असहाय व अभावग्रस्त परिवार के लोग

प्रखण्ड के असहाय एवं अभावग्रस्त परिवार के लोग बैंक व राशन की दुकानों से मायूस लौट रहे हैं। सरकार की घोषणा के बाद मिलने वाली सहायता को लेकर उनकी नजरें राशन की दुकानों तथा बैंक खाता पर टिकी हुई है।...

मायूस लौट रहे असहाय व अभावग्रस्त परिवार के लोग
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 01 Apr 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड के असहाय एवं अभावग्रस्त परिवार के लोग बैंक व राशन की दुकानों से मायूस लौट रहे हैं। सरकार की घोषणा के बाद मिलने वाली सहायता को लेकर उनकी नजरें राशन की दुकानों तथा बैंक खाता पर टिकी हुई है। प्रतिदिन राशन की दुकानों पर खाद्यान्न लेने पहुंचते हैं लेकिन वहां से मायूस होकर बैरंग लौट जाते हैं। जविप्र के दुकानदारों द्वारा अप्रैल में अनाज मिलने की जानकारी देकर उन्हें वापस किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों की परेशानियों को देखते हुए सीएम ने राज्य के सभी कार्डधारकों को एक महीने का नि:शुल्क खाद्यान्न देने की घोषणा की थी। इसी आधार पर जविप्र की दुकानों पर कार्डधारियों की भीड़ लगी रहती है। दुकानदारों का कहना है कि अप्रैल में घोषित खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें