पंचायत सरकार भवन का मामला दो गांवों के विवाद में फंसा
पंचायत के 15 में से 11 वार्डों के लोगों का मानना है कि पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय भवन की ही जमीन पर बने

नावकोठी, निज संवाददाता। हसनपुर बागर पंचायत के प्रांगण में संघर्ष समिति व ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मो. इमरोज़ ने की। पूर्व पंसस आफताब आलम ने कहा कि हसनपुर बागर पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का मामला दो गांवों का विवाद बन कर रह गया है। हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर गांव के ग्रामीणों का मानना है कि पंचायत सरकार भवन चकमुजफ्फर गांव में बने। वहीं हसनपुर बागर पंचायत के 15 वार्डों में से कुल 11 वार्डों के लोगों का मानना है कि पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय भवन की ही जमीन पर बने। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंचल प्रशासन ने सरकार की नियमावली को नजरंदाज कर पक्षपात किया है। फर्जी आमसभा के आधार पर पंचायत सरकार भवन के लिए चकमुजफ्फर गांव में स्थल का चयन रिर्पोट अनुमंडल मुख्यालय को भेज दी है। इसके लिए ग्रामीण और संघर्ष समिति के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन करने करेंगे आमसभा के द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन नहीं किया गया। बगैर पंचायत प्रतिनिधि को जानकारी दिये चकमुजफ्फर गांव के स्थल का चयन गलत तरीके से करा लिया गया है। इतना ही नहीं मिट्टी जांच में लगने वाले 37 हजार रूपये पंचायत मद से नहीं लेकर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा जमा करवाया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि उनके द्वारा ग्राम सभा कर स्पष्ट कर दिया गया है कि पंचायत कैबिनेट से पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्रस्ताव पंचायत से नहीं लिया गया है। हसनपुर बागर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि अंचल प्रशासन ने आम सभा को फर्जी तरीके से तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है। मौके पर ग्रामीण और संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मो. इमरोज मो.आफताब. मो.नसीम,अर्जुन पासवान, मनोज सिंह, सियाराम महतो, उचित महतो, अंजनी कुमार, नारायण पासवान आदि थे। इधर शनिवार को बेगूसराय जिला पंचायती राज अधिकारी पूजा कुमारी ने अंचल प्रशासन व प्रखंड के अधिकारियों के साथ पंचायत सरकार भवन के लिए दोनों गांवों के स्थलों की जांच कर प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंप दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।