ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायओटीएस को लेकर जीएसटी अधिकारी जाएंगे व्यवसायियों के द्वार तक

ओटीएस को लेकर जीएसटी अधिकारी जाएंगे व्यवसायियों के द्वार तक

जीएसटी लागू होने से पूर्व के सभी प्रकार के टैक्स की बकाया राशि के भुगतान के लिए विभाग द्वारा लाई गयी वन टाइम सेटलमेंट योजना को लेकर विभाग के अधिकारी अब व्यवसायी के द्वार तक जाएंगे। इसको लेकर विभाग के...

ओटीएस को लेकर जीएसटी अधिकारी जाएंगे व्यवसायियों के द्वार तक
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 14 Feb 2020 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएसटी लागू होने से पूर्व के सभी प्रकार के टैक्स की बकाया राशि के भुगतान के लिए विभाग द्वारा लाई गयी वन टाइम सेटलमेंट योजना को लेकर विभाग के अधिकारी अब व्यवसायी के द्वार तक जाएंगे। इसको लेकर विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। बेगूसराय अंचल में भी 15 और 16 फरवरी को दो दिवसीय विशेष ड्राइव चलाये जाएंगे। इसमें जीएसटी के अधिकारी व्यवसाई के द्वार तक पहुंच उन्हें इस ओटीएस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगे। 15 फरवरी को सुल्तानिया विवाह भवन, मेन मार्केट, पटेल चौक, जीएस मोटर और बखरी बाजार में चलाये जाएंगे। वही 16 फ़रवरी को मारवाड़ी मोहल्ला स्थित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कार्यालय, चित्रवाणी सिनेमा हॉल, देवना इंडस्ट्रियल एरिया, बखरी बाजार में स्पेशल ड्राइव चलाये जाएंगे। पूरे ड्राइव में राज्य कर संयुक्त आयुक्त रिपुंजय झा, उपायुक्त शशिभानु, सहायक आयुक्त तेजकांत झा, आबिद सुबहानी, सहायक आयुक्त प्रीति कुमारी, वंदना भारती व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।रिपुंजय झा ने बताया कि वैट, प्रवेश कर, होटल, लक्जरी टैक्स आदि पुराने टैक्सों का बकाया जिले में 800 से अधिक व्यवसायियों पर है। लेकिन अबतक 100 के आसपास व्यवसायी ही इसका लाभ लेने के लिए आवेदन दिए हैं। कहा कि इस उदासीनता को देखते हुए अब हम व्यवसायियों के बीच खुद जाकर उन्हें जागरूक करेंगे और इस ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। बता दें की जीएसटी लागू होने से पूर्व जो भी टैक्स थे उनके बकायादारों के लिए सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट योजना लायी है। इसमें पुराने मामलों पर 65 प्रतिशत, ब्याज और जुर्माने मामलों में 90 प्रतिशत और वैधानिक प्रपत्र मामलों में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च तक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें