ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायट्रेन सुविधा के अभाव में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ

ट्रेन सुविधा के अभाव में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ

बेगूसराय स्टेशन से ट्रेनों की समुचित सुविधा नहीं मिलने से सड़क मार्ग से आवाजाही की विवशता झेल रहे...

ट्रेन सुविधा के अभाव में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 27 Feb 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। नगर संवाददाता

जिला मुख्यालय स्थित बेगूसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की समुचित सुविधा नहीं मिलने के चलते लोगों को सड़क मार्ग से ही आवाजाही करने की विवशता झेलनी पड़ रही है। ट्रेन पकड़ने के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने अथवा सामने से आने वाली गाड़ियों की चपेट में आने से कई लोग असमय काल कवलित हो चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है। सड़कों पर सुरक्षा मानकों की घोर कमी है।

रेलयात्री संघ से जुड़े मुनेश्वर मिश्र ने बताया कि बेगूसराय स्टेशन से ट्रेनों की समुचित सुविधा नहीं मिलने से भी जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। बेगूसराय के हजारों रेलयात्री दिल्ली, आसनसोल, हावड़ा, पुरी, पुणे, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, मुम्बई, अहमदाबाद आने-जाने वाली लंबी दूरी व कम दूरी की मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मोतिहारी आदि जगहों की ट्रेन पकड़ने प्रतिदिन टेम्पो, जीप, टाटा बस में लदकर या लटककर बरौनी, हाथीदह अथवा मोकामा जंक्शन आते-जाते हैं। बेगूसराय बस स्टैंड व स्टेशन से ही जीरोमाइल, हाथीदह व मोकामा रूट की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। अगर बेगूसराय स्टेशन होकर हावड़ा, दरभंगा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना की सुबह लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए तो इससे सड़क हादसों के ग्राफ में अपेक्षित कमी आएगी। साथ ही, बेगूसराय स्टेशन पर सभी लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। पटना से चलने वाली लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों का मार्ग विस्तार सहरसा अथवा भागलपुर तक किए जाने से भी बेगूसराय के हजारों यात्रियों को सड़क मार्ग के जानलेवा सफर से निजात मिल सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें