Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGrand Janmashtami Fair in Barouni Thrilling Rides and Cultural Displays

बरौनी तारा अड्डा के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़

पैर रखने के लिए भी नही मिल रही है जगहस के क्षेत्रों में वृहत मेला लगाया गया है।मेले में ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला,ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉले लगायी गयी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 18 Aug 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी तारा अड्डा के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़

बरौनी, निज संवाददाता। रविवार की शाम जन्माष्टमी पर बरौनी तारा अड्डा में मेले का शुरुआत किया गया। पूर्व की तरह इस साल जन्माष्टमी पर तारा अड्डा व उसके आस पास के क्षेत्रों में वृहत मेला लगाया गया है।मेले में ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला,ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉले लगायी गयी है। झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में जबर्दश्त उत्साह बना है।हालांकि बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों व झूलों को लेकर बना है। तो महिलाएं खानपान के स्टॉल व मीना बाजार पर ज्यादा नजर बना रखी है।मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ जुटने से पैर रखने की भी जगह नही मिल पा रही है।आयोजक

द्वारा मेला घूमने आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतर ढंग से सभी सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। दिन व रात का मिट गया है फासला बरौनी में लगने वाली छह दिवसीय जन्माष्टमी मेले में दिन रात का फासला मिट गया है।या यूं कहें कि 24 घंटे श्रद्धालुओं का श्री कृष्ण के आकर्षक मूर्ति व झांकियों के दर्शन के साथ ही साथ मेले का लुफ्त उठाने को लेकर आना जाना लगा है। सुरक्षा के किये गए व्यापक इंतजाम बरौनी तारा अड्डा में लगने वाली मेले को लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है।साथ ही वोलेंटियरो को भी इस विशेष अभियान में लगाया गया है।ख़ुफ़िया ढंग से सीसीटीवी का भी वंदोबश्त किया गया है।जिसके द्वारा चोर,पॉकेटमार,स्नैचर,उच्चक्के,मनचले ,शराबियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। मेला देखने के लिए श्रद्धालुओं का पहुँचना हुआ शुरू बरौनी व तेघड़ा में लगने वाली ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले को देखने के लिए जिले से बाहर के लोगों का अपने रिश्तेदारों के यहाँ पिछले तीन दिनों से टिके है। विदित हो कि समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी,जयनगर,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,मोकामा,मानसी,खगड़िया सहित कई जिलों के लोग इस ऐतिहासिक मेले को देखने व आनंद लेने पहुँचते है। रेलवे आरपीएफ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बरौनी। बरौनी आरपीएफ मंदिर में सोमवार को आकर्षक मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी।नतीजतन श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा वेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई।आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव ने देर शाम तक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण बनाये रखा। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।विदित हो कि छह दिवसीय चलने वाली इस जन्माष्टमी मेला का आनंद लेने के लिए अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओं का पहुँचना जारी है।और देर रात तक लोग मेले घूमने के साथ साथ मंडप पर लगे आकर्षक मूर्तियों का आनंद ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।