ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसरकारी स्कूल के बच्चे भी सीख सकेंगे कंप्यूटर का ज्ञान

सरकारी स्कूल के बच्चे भी सीख सकेंगे कंप्यूटर का ज्ञान

बरैपुरा विद्यालय को सांसद ने दिए दो कंप्यूटर सेट ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरैपुरा के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है। इस कम्प्यूटर से विद्यालय के...

सरकारी स्कूल के बच्चे भी सीख सकेंगे कंप्यूटर का ज्ञान
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 04 Mar 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

छौड़ाही। निज संवाददाता

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में दो कम्प्यूटर सेट प्रदान करके भाजपा सांसद राकेश सिंहा ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरैपुरा के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है। इस कम्प्यूटर से विद्यालय के छात्र-छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे। उक्त बातें गुरूवार को बरैपुरा मध्य विद्यालय में राज्यसभा सांसद के द्वारा भेजे गए दो कम्प्यूटर सेट विद्यालय के एचएम प्रणव कुमार को प्रदान करते हुए प्रांतीय समरसता प्रमुख अमरेन्द्र प्र. सिंह ने कहीं। एचएम ने कहा कि बरैपुरा ग्राम को भाजपा सांसद राकेश सिन्हा द्वारा गोद लेने के बाद इस ग्राम में राजनीतिक व सामाजिक समरसता बढ़ी है। 9 माह पूर्व भी इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लाकडाउन के दौरान साबुन, सेनिटाइजर आदि दिया गया था। कार्यक्रम को वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार, गंगा समग्र की उषा रानी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के महामंत्री धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें