ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायअगले साल से विमानों के लिए शुरू होगा ईंधन का उत्पादन

अगले साल से विमानों के लिए शुरू होगा ईंधन का उत्पादन

फोटो नंबर 04 रियेक्टर के निर्माण कार्य हुआ पूरा कार्यपालक निदेशक ने कार्य के सुचारू निष्पादन के लिए परियोजना टीम के...

अगले साल से विमानों के लिए शुरू होगा ईंधन का उत्पादन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 21 Sep 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सबकुछ ठीक रहा तो तो अगले वर्ष से बरौनी रिफाइनरी से हवाई ईधन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इन दिनों मेक इन इंडिया के तहत बरौनी रिफाइनरी में स्वदेसी तकनीक पर आधारित एटीएफ हाइड्रो ट्रीटमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में यूनिट के रियेक्टर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर सुरक्षित और सुचारू रूप से कार्य निष्पादन के लिए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने परियोजना टीम को बधाई देते हुए कहा कि 250 केटीपीए क्षमता वाले इय यूनिट से एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानि हवाई ईधन का उत्पादन शुरू किया जायेगा। सोमवार को कार्यपालक निदेशक, परियोजना के सीजीएम बी.बी. बरूआ, टीएस एंड एचएसई के सीजीएम आर.के. झा, तकनीकि के सीजीएम ए.के. तिवारी, परियोजना के जीएम पी. के. बरदोलोई तथा परियोजना के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एटीएफ रिएक्टर को स्थापित किया गया।

संचार अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएफ हाइड्रोट्रीट मेंट यूनिट से बिहार झारखंड के अलावे पड़ोसी देश नेपाल की हवाई ईंधन की जरूरतें पूरा होंगी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 के फरवरी महीने में बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण के साथ-साथ हवाई ईंधन की उत्पादन वाले यूनिट निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी। एटीएफ रियेक्टर का निर्माण टेक्नो प्रोसेस इक्विपमेंट इंडिया के द्वारा किया गया है। संचार अधिकारी ने बताया कि यूनिट के अन्य कार्य का निष्पादन भी तेजी से किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें