सदर अस्पताल में उद्घाटन के साथ ही फ्री आईसीयू व डायलिसिस सेवा शुरू
पेज चार लीड... उद्घाटन से पहले 20 रोगियों का हो चुका है निबंधन राशनकार्डधारी रोगियों का मुफ्त में इलाज फोटो-1 कैप्शन-...

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
सदर अस्पताल में मंगलवार को डायलिसिस व आईसीयू का उद्घाटन डीएस डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह व डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत किडनी ग्रसित रोगियों का सदर अस्पताल में ही नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू होगी। इसके अलावा वेंटिलेटरयुक्त आईसीयू भी काम करने लगा। इन दोनों सेवाओं के शुरू होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा। सदर अस्पताल में पांच बेड का डायलिसिस केंद्र के लिए अबतक 20 रोगियों ने निंबधन कराया है।
सांसद ने कहा कि ऐसे किडनी मरीज जिनको सरकार ने राशनकार्ड की सुविधा दी है उन्हें नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति और नेफ्रो हेल्थ केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राशनकार्डधारियों को मुफ्त तो अन्य को सब्सिडी के साथ इलाज होगा। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा व डीएस डॉ. आनंद कुमार शर्मा को इसके लिए धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस दौर में लोगों को रचनात्मक इच्छाशक्ति होनी चाहिए। इससे वे विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर सेवा व सुविधा करा सकते हैं।
जिले के 80 प्रतिशत परिवार के लाभुकों को मिलेगा लाभ
डीएम ने कहा कि जिले के 80 प्रतिशत परिवार इसका लाभ ले सकेंगे। इन परिवार के लाभुकों को मुफ्ता सेवा के तौर पर खून बनाने सूई भी मिलेगी। जो परिवार राशन कार्ड की श्रेणी नहीं आते हैं उनको यह सेवा शुल्क के साथ उपलब्ध होगी। प्रत्येक डायलिसिस पर मरीज को 1634 रुपये सेवा प्रदाता को देना होगा। इस तरह से डायलिसिस व आईसीयू सेवा जिलेवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
एक साथ पांच किडनी रोगी होंगे लाभान्वित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत जिले में डायलिसिस सेंटर स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। सदर अस्पताल में एक साथ पांच रोगियों का डायलिसिस हो सकेगा। मरीजों को हेमोडायलिसिस की सुविधा मिलेगी। जिले के कोई भी राशनकार्डधारी जिनका नाम प्राइरिटी हाउस होल्ड (पीएचएच) लिस्ट में शामिल है। उनके घरों के किडनी मरीजों को मुफ्त में यह सेवा दी जाएगी। सदर अस्पताल में चार बेड निगेटिव व एक बेड पॉजिटिव के लिए आरक्षित है। पॉजिटिव का मतलब किडनी रोग के अलावा कोई अन्य रोग जैसे एचसीबी पॉजिटिव ग्रसित किडनी मरीजों के लिए एक बेड सुरक्षित रखा गया है।
सदर अस्पताल में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
किडनी ग्रसित रोगियों को रजिस्ट्रेशन पूर्जा व चिकित्सक के नए या पुराने प्रिसक्रिप्शन लेकिर सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर से सेवा प्रदाता कंपनी के चिकित्सक से संपर्क करना होगा। कई प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से एप्रूवल मिलेगा। उसके बाद सेवा प्रदाता उस मरीज को डायलिसस के लिए समय निर्धारित कर कूपन देंगे। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्डधारी किडनी मरीजों को भी हेमोडायलिसिस की सुविधा मुफ्त में मिलेगी।
आईसीयू शुरू होने से गंभीर मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर
डीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में नौ वेंटिलेटरयुक्त आईसीयू सेवा शुरू हो गयी है। इसके लिए नौ बेड उपलब्ध हैं। पहले हर्ट एटैक, लकवा आदि जैसे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए पटना रेफर करना पड़ता था। लेकिन वेंटिलेटर व आईसीयू सेवा शुरू होने से ऐसे गंभीर मरीजों का भी इलाज आसानी से होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। लेकिन तकनीशियन व पारामेडिकल स्टाफ नहीं रहने से परेशानी होगी। विभागीय अधिकारी लेकिर सरकार को चिकित्सक, तकनीशयन व पारामेडिकल स्टाफ देने की मांग की गयी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीटी स्कैन भी शुरू हो गया। इस पर मरीजों को निजी अस्पताल की अपेक्षा 50 प्रतिशत कम राशि ही खर्च आएगी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर, डीपीएम शैलेश चंद्रा, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, नेफ्रो हेल्थ केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के क्वालिटी मैनेजर मनीष कुमार, सेंटर इंचार्ज सुबर्त भारद्वाज, डीएमओ डॉ. साफिया सफीएगुप्त, तकनीशियन थेरेपिस्ट मनीष कुमार, सुमित कुमार व कन्हैया कुमार, जीएनएम सोनी कुमारी आदि थे।
उद्घाटन के दिन एक भी मरीज का नहीं हो सका डायलिसिस
बेगूसराय। सदर अस्पताल में मंगलवार को आईसीयू व डायलिसिस सेवा का उद्घाटन हुआ। पहले चर्चा थी कि डीएम इसका उद्घाटन करेंगे। लेकिन उनके नहीं आने पर डीएस ने फीता काटकर उद्घाटन किया। खास बात यह है कि पहले दिन एक भी मरीज का डायलिसिस नहीं हो सकी। जबकि डायलिसिस सेवा के लिए अबतक 20 रोगियों का निंबधन हो चुका है। सेंटर इंचार्ज सुबर्त भारद्वाज ने बताया बुधवार से चार मरीजों की डायलिसिस सेवा शुरू होगी। चार रोगियों के डायलिसिस के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है। मरीजों को फोन से सूचना भेजी गयी, लेकिन नहीं आने से डायलिसिस सेवा शुरू नहीं हुई।
