अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
बेगूसराय। नगर प्रतिनिधि दपुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को चांदपुरा गांव में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें
जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। आए दिन पुलिस अवैध शराब बरामद करती है। इस धंधे में शामिल लोग भी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को चांदपुरा गांव में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में 44 बोतल विदेशी शराब के साथ चांदपुरा निवासी पप्पू कुमार,कृष्ण कुमार,रणवीर चौधरी व बछबाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया निवासी वीरू कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।
