जलजमाव को लेकर भगतपुर गांव में चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों का अनशन पूर्व एमएलसी ने शुक्रवार को आश्वासन देकर समाप्त करवा दिया। पूर्व एमएलसी ने बताया कि बलिया दियारा जाने वाली सड़क में भगतपुर गांव के समीप जलजमाव की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है। इस जलजमाव से राहगीरों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो चुका है। जलजमाव को लेकर ग्रामीणों का यह आन्दोलन बिल्कुल जायज है। उन्होंने अनशनकारियों को जिला परिषद निधि में भगतपुर रोड में नाला निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही अनशन पर बैठे श्याम सुंदर एवं जाप नेता सुमित कुमार को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। मौके पर जदयू नेता मृत्युंजय कुमार, मुन्ना महतो आदि थे ।
अगली स्टोरी