ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबिजली चोरी मामले में संवेदक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

बिजली चोरी मामले में संवेदक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

टोका फंसाकर निर्माणाधीन आईटी भवन में कर रहे थे बिजली का उपभोगविद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग में एलटी तार से टोका फंसाकर चोरी की...

बिजली चोरी मामले में संवेदक पर दर्ज कराई प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 26 Sep 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन आईटी भवन में टोका फंसाकर बिजली चोरी करने के मामले में विद्युत सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल ने संवेदक अनिल कुमार के विरुद्ध शुक्रवार को बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग में एलटी तार से टोका फंसाकर चोरी की बिजली का उपभोग करते हुए छापेमार दस्ते ने संवेदक को रंगे हाथ पकड़ा। छापेमारी टीम ने विद्युत चोरी करने में प्रयुक्त किए गए तार व अन्य सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है। चोरी की गई विद्युत ऊर्जा से विभाग को हुए नुकसान के मद्देनजर विद्युत सहायक अभियंता ने संवेदक पर कुल एक लाख 30 हजार 670 रुपये का जुर्माना भी ठोका है। विद्युत छापेमार दस्ते में सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल, अजय कुमार, दिलीप पासवान आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें