जर्जर केबल से हादसे की आशंका
खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर एक में बिजलीकर्मियों की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। इस संबंध में ग्रामीण कमरे आलम, रज्जबुल हक सहित अनेक...

खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर एक में बिजलीकर्मियों की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। इस संबंध में ग्रामीण कमरे आलम, रज्जबुल हक सहित अनेक लोगों ने बताया कि नुरूल्लाहपुर गांव के वार्ड नंबर-एक में बांध किनारे अवस्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से निकलने वाला करंट प्रवाहित तार का रबर कई जगह पर लीक हो गया है। जो ट्रांसफार्मर के बेस के लोहा में अक्सर सट जाता है। बांध किनारे ट्रांसफार्मर लगे रहने के कारण भूमि की सतह से लगभग चार फीट की ऊंचाई पर ही खुला विद्युत प्रवाहित तार है। समय-समय पर इसका मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने लिकेज केबल के स्थान पर नया केबल लगवाने की मांग की है।
