फसल सहायता की राशि के लिए साल भर से हजारों किसान टकटकी लगाए बैठे हैं। कृषक संतोष राय ने बताया कि पिछले साल खरीफ फसल सोयाबीन की हुई व्यापक क्षति को देखते हुए फसल सहायता की राशि के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए गए थे। संबंधित पंचायत के किसान सलाहकारों ने किसानों के यहां जाकर भौतिक सत्यापन भी किया था किंतु अब तक किसानों के खाते में फसल सहायता की राशि नहीं भेजी जा सकी है।
अगली स्टोरी