प्राणपुर उर्दू विद्यालय में विदाई सह-सम्मान समारोह
गढ़पुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर में शिक्षक चंदन कुमार कर्ण के प्रधानाध्यापक पद पर स्थानांतरण के अवसर पर विदाई सह-सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उन्हें अंग वस्त्र, स्मृति...

गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर में पदस्थापित शिक्षक का एनपीएस धर्मपुर में प्रधानाध्यापक पद के लिए स्थानांतरण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय परिसर में शिक्षक चंदन कुमार कर्ण एवं शिक्षक वसीम उद्दीन को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने मोदिना खातुन ने की। मंच संचालन मो. सत्तार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बिहारी लाल शर्मा, कृषि अधिकारी ओमप्रकाश यादव, अब्दुल हमीम,विद्यालय के सारे शिक्षक एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




