शिविर में 16 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन
देवपुरा एपीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 16 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। सभी लाभार्थी महिलाओं को...
नावकोठी। देवपुरा एपीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की 16 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन कुमार ने बताया कि डॉ. अनिल प्रसाद के द्वारा ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पूर्व स्वास्थ्य जांच के तहत हीमोग्लोबिन, एचआईवी, बीपी, ब्लड शुगर आदि की जांच की गयी। ऑपरेशन के बाद सभी लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क दवा दी गयी। काउंसलर राजकुमार सिन्हा ने सभी लाभार्थी महिलाओं को पौष्टिक आहार का सेवन करने एवं ठंड से बचने को कहा। इस दौरान जीएनएम रविशंकर कुमार, एएनएम आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, जीएनएम सुमन रानी, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, सदानंद भारती, कपूरचंद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।