ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायराशन कार्ड से वंचित परिवारों को वोटर लिस्ट के आधार पर मिले अनाज 

राशन कार्ड से वंचित परिवारों को वोटर लिस्ट के आधार पर मिले अनाज 

कोरोना की महामारी को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारियों को 3 महीने तक निशुल्क अनाज उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है वहीं दूसरी तरफ गढ़पुरा प्रखंड के सैकड़ों परिवारों को अब तक...

राशन कार्ड से वंचित परिवारों को वोटर लिस्ट के आधार पर मिले अनाज 
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 01 Apr 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की महामारी को लेकर जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारियों को 3 महीने तक निशुल्क अनाज उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है वहीं दूसरी तरफ गढ़पुरा प्रखंड के सैकड़ों परिवारों को अब तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया है उनके समक्ष और ही गंभीर समस्या उत्पन्न होने वाली है। ऐसे में इन लोगों को मानवीयता के आधार पर सरकार की योजना का लाभ देने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता गढ़पुरा निवासी रमेश महतो ने की है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोग अभी भी राशन कार्ड से वंचित हैं, जबकि इन लोगों ने इस संबंध में दो वर्ष पूर्व एसडीओ बखरी को आवेदन भी दिया था, बावजूद अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक उन्हें राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया है। ये वैसे लोग हैं जो मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि राशन कार्ड से वंचित लोगों को चिन्हित कर मतदाता सूची के आधार पर इन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए ताकि इन लोगों के समक्ष भुखमरी की नौबत नहीं आए। (निसं)

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े